Product
Leela Samrashya
अभी वर्तमान समय में जिस भयावह रोग से जन मानस आतंकित और डरा हुआ बेबस हो रहा है। वहीं उसके निवारण के लिए भी अपने अपने स्तर पर अनेकानेक उपाय किए जा रहे है । धर्म क्षेत्र में भी बुद्धिजीवी अपने अपने मतानुसार रोग निवारणार्थ कोई ना कोई मंत्र , अनुष्ठान, कवच और स्त्रोत का उपाय बता कर यह भ्रम फैला रहे है कि ये पूर्व में ही पुराणों में वर्णित है जबकि ऐसा अभी तक मेरी दृष्टि में तो नहीं आया । हो सकता है मै अभी तक इतना अध्ययन नहीं कर सका हूं इसलिए ।
₹ 200